Friday, 24 December 2021

मान लो

मान लो थोड़ी बात
कुछ कहने भी सुन लो
वो जो कहता है कहने वाला
उसको भी गुन लो

उसकी भी मिट्टी
बहुत लटपटी है,
उसकी की हसरत
बहुत–सी दबी है,
उसने भी तकिए 
भिगाए हुए हैं,
उसने भी चेहरे
छिपाए हुए हैं

उसको पड़ी है
तुम्हारी हंसी की,
जो झेला है उसने
उसी से लड़ी है,
पर नहीं चाहती की
लड़े फिर से कोई,
दरवाजे–से बिरा के
बढ़े फिर से कोई,
बस इसी मायने मे
तुम्हे कह रही है

उसकी घुटन को
खुला आसमान दो,
अपनी कुछ दबा के
उसकी ही सुन लो।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...