Tuesday 14 December 2021

संकल्प


संकल्प होता सिद्ध
बाबा विश्वनाथ के नाम से
संकल्प होता सिद्ध
राम के गुणगान से,

संकल्प थे गैरों के भी
काशी रहे काशी नही,
संकल्प थे औरों के भी
की आए नही दलित कोई,

पर काज सियावर–राम का
जो हनुमान लला से सिद्ध हुआ,
धर्म की संस्थापना जो
गांडीव से समृद्ध हुआ,

संकल्प है प्रारब्ध हेतु
राम काज की राह मे,
सिद्धि है आरंभ हेतु
राम राज की चाह मे,

संकल्प हो अब और भी
की चांद पर जाए कोई,
संकल्प हो अब यह की
भूखा अब नही सोए कोई,

संकल्प हो की हर कदम 
अब देश पर कुर्बान हो,
देश ही हो मन–कर्म–वचन मे
जब तलक ये जान हो,

कोई भी ना हो बेआबरू
कोई स्कूल फिर न छोड़ दे,
हर बेटी जो भी जन्म ले
वो जिंदगी भी जी सके,

कोई मां की न हो मृत्यु–सय्या
जन्म देते ही समय,
ना कुपोषण छू सके
किसी अबोध को बनकर प्रलय,

संकल्प हो और ध्यान हो
भगत, बिस्मिल की वजह,
संकल्प मे ही मिल सके
सबको जीने की वजह,

संकल्प मे ‘बापू’ बसे हों
आखिरी कतार मे,
संकल्प मे ‘बाबा’ रमे हों
संविधान की छांव मे।



No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...