Tuesday 21 December 2021

वासना

वासना का रंग क्या
गोरा है या काला है?
चमक की दरकार है
या खुश्क होती रंगत?
खुशबू है गुलाब की
या अर्क है ये कांख की? 

वासना की उमर क्या
कली है या फूल का?
नर्म–सी चुभन है या 
छुवन किसी कटार की?
दर्द की है इम्तिहान या
आंसू है यह प्यार की?
किसी और की ललक कोई
या चाह है उद्गार की?

वासना का रूप क्या
मूर्त या अमूर्त है?
राम की माया है या
शिव का ही विस्तार है?
राह का कंकड़ है या
राह है संज्ञान का?

वासना का भेद क्या
है भी या की है नहीं?

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...