Saturday 16 July 2022

बिगाड़

मै कहीं बिगड़ गया तो
कहीं मुंह मे लेकर गुटका
बोलने लगा जुबान केसरी,
कहीं लेके किसी का नंबर
घुमाने लगा किसी को दूसरी,

कहीं फिल्में देखते–देखते 
छोड़ दिया पढ़ाई,
कहीं बातें करते–करते
मै भूल गया लिखाई,

कभी दिल्ली जाकर मै
उसके साथ घूमने लगा,
कहीं डिस्को जाकर मै
सुबह शाम नाचने लगा,
कहीं दारु पीकर सड़क पर
हो गया मैं बेसुध,
कहीं चिल्लाकर बात करने लगा
और हो गया काफिर,

कहीं वह अच्छा लगने लगा
जो मै समझता हूं की नही है,
कहीं वो मांग न रख दूं
जो मै जानता हूं की नामुमकिन है,

कही उससे मिलने की जिद
मै करने ना लगूं 
जो जा चुकी है,
कहीं उसके घर 
ना चला जाऊं जो
घर अपना बसा चुकी है,

कहीं उसको न वो बोल दूं
जो पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो,
कहीं उसकी न बात उभाड़ दूं
जो सबसे पीछे हट चुकी है,

मै कहीं ऐसा काम न कर दूं
जहां राम नाम ही मिले न,
कहीं आम्रपाली के घर जाकर
मै रात भर ही रुकूं न,

पर कहां है धाम
जहां नहीं हैं राम?
कौन है कर्म जिसमे
राम के नहीं मै संग!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...