Sunday, 10 July 2022

Interview

मुझसे भी ज्यादा
मुझे जानती हो,
मेरे हर तरीके का
हल जानती हो

नहीं कुछ बताती
खुलकर मुझे तुम,
पर एक सांचे मे
तुम ढालती हो,

मै बोलूं ही क्या
तुम पूछोगी क्यूं,
जो मै भी जानू 
वो तुम जानती हो,

तुम्हारी इबादत
और मेरी बगावत
के बीच की मुहब्बत
खुदा जानता है!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...