Thursday 28 July 2022

साक्षी जी

मै मना रहा हूं तिमिर पर्व,
तुम रच लेना आलोक छंद,
मन का चातक, करता क्रंदन,
सखी का बजता, ढोलक–मृदंग,
अब संग नही, उसका उमंग,
संगी बंधती पिय हृदय–संग,
मै तंग–तंग, बिन राग–रंग,
मेरा प्रसंग, अब निः प्रबंध,
आया प्रयाग, किसी और संग,
रंघुनंद–द्वंद , धूमिल आनंद,
सिय बिन अप्रिय, उल्लास कंद,
सुध है विलसित, स्तब्ध–गंध,
आलस अथाह, निस्तेज मंद,
वन अब गमन, इक नई जंग,
अगणित होते विप्लव–मलंग,
क्या है ये काल, क्या देश रंग?

अब और ठौर, अब और ढंग,
खग डाल नई, अब नीड़ नया
बीते असाड़, अब नव बसंत!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...