Friday, 22 July 2022

बरसात

वर्षा नहीं आई
बरसात आ गई,

बूंदे बूंदे टपकी
मेरी सरपरस्ती को,
मुझे फिर दिलासा देने
सौगात आ गई,

ये हो आई JNU
ये ठहरी थी कुछ देर Goa,
ये बंगाल खाड़ी से लेके
कुछ फुवार आ गई,

आज फिर से बिन बुलाए
तेरी याद आ गई,
दिल्ली से चल के निकली
बरेली मे लहर खाई,
लखनऊ के रंग ओढ़े
इलाहाबाद आ गई,

मेरी गली से निकली
मिट्टी मेरी उठाई,
बनारस मे जाके पहुंची
गंगा की गोद बैठी,
ये करके दुआ मुबारक
इत्मीनान आ गई,

वर्षा नहीं आई, 
बरसात आ गई!🌻

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...