Thursday, 23 February 2023

घबराना

सब घबराएं 
तुम मत घबराना,
ऊँची आवाज मे बोले 
और गरम-गरम मुँह खोले 
गरज-गरज कर हाथ उठा दे,
मुट्ठी मे तलवार उठा दे,
तुम कभी नही चिल्लाना,

राम नाम दुहराना 
और बहुत मुस्काना,
अपने शरीर पर काबु रखना ,
नाहक न फट जाना,

सब राम खुदा के बच्चे 
सब हनुमान के अच्छे 
इस बात का क्या छुप पाना?

तुम राम नाम फैलाना 
तुम राम-कृपा को पाना,
आएगा एक दिन
राम के द्वार 
खड़ा ये ज़माना,
राम का जलेगा दीप
राम का होगा गाना!

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...