Wednesday 1 February 2023

दिलकश

हमपर नाज़ है तुमको
तुमपर फक्र करते हैं,
रुहानी नवाह होती है
तुम्हारा जिक्र करते हैं,

आंखों मे समंदर है
लबों पर अनगिनत किस्से,
तुम्हे छोड़ा जहां पर था
वहां पर और थे बंदे,

हमें गमगीन करने की
बहुत साजिश करी होगी,
निखरते और लगते हैं
नूर से दिल जलाकर अब,

हुआ थी तरबियत मे
रोशनी की इस कदर बातें,
अंधेरों के घरों मे भी
उजले आज भी हैं हम,

राहें बेज़ार थी
खुले दहलीज़ से जब हम,
हमको कम बहुत आंका
की कोठियां अब हमारी है,

दर्द–ए–जख्म थे लाखों
अब मरहम लगाते हैं,
हम महरूम हो बैठे
किसी का घर सजाते हैं!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...