Thursday, 23 February 2023

बड़ाई

जिनके सामने किया कुछ 
उनको ही है समझ,
जिनके दिखे नहीं 
उनको कैसा फरक?

बात बिना किए, 
बताये बिना कहे,
जिसको दिया सिखा 
उसके लिए बड़ाई,
और को साधो मौन
यह बात मे सचाई!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...