सेक रहे, कूट रहे 
और बना रहे एक
छेनी-हथोड़ा,
राम-अंगीठी जला रहे,
रोटी सेक रहे 
चावल चढ़ा रहे,
राम खाना बना रहे,
राम पार्क मे हैं 
सूर्य नमस्कार करते,
Morning walk करते,
आगे चलते, पीछे हटते,
प्राणयाम करते,
राम कुड़ा उठाते 
राम सफाई करते,
राम फेरी वाला बन 
अपना खोमचा 
तैयार करते,
राम ठेला ढकेलते
राम गाड़ी निकालते,
राम रिक्शा निकालते
राम बकरी-सुअर चराते
राम बंशी बजाते,
राम गाय हांकते
राम बैलगाड़ी पर 
समान लादते,
राम अपनी कमर पर 
बंदूक बांधते,
टोपी लगाते 
सितारे सजाते,
राम रात भर काम कर 
सुबह घर जाते,
सुबह सुबह राम 
चिड़ियों के संग 
कुलकुलाते,
कुत्ते-बिल्लियों संग 
कुलांचे मारते,
राम कण-कण मे
दिख जाते,
आते-जाते!
 
No comments:
Post a Comment