Sunday 2 April 2023

रामवृक्ष

उड़ गया पंक्षी
चला उड़ दूर,
उड़ा-उड़ा 
फुर्र-फुर्र,

छोड़ उड़ गया 
रामवृक्ष, 
मन के होते जो 
अधर तृप्त, 
कोलाहल से 
डाली झंकृत,
भव के होते 
पल्लव सुदीप्त,
भय से विस्मृत 
कातर दो दीप,
सिरहन करते 
मय सरीसृप,

उड़ते पाखी 
अब नए ठौर,
जहां राम का 
सदा दौर,
होता मलिन
अब रामवृक्ष! 


No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...