Tuesday 18 April 2023

logical शोर

बनी हुयी स्मृति,
जुटाए हुए ज्ञान,
के उलझाने वाले धागे,
हाथों मे बहाव,
पैरों मे अंगार,
बनकर घुमाने वाले धागे,

हम जागे-जागे 
भाग रहे हैं पीछे, आगे,
शोर के संसार मे 
सत्य की गुंजाईश लागे,

इस धागे को निकालते 
उसे बाँधते,
हर आवाज को समझकर 
उसका चेहरा ढूंढ़ते,
तर्क-वितर्क के प्रसंगों से 
मुस्कराते और गुर्राते,

ये logical शोर 
मन की दीवारों पर 
लटकते चारो ओर,
बिना ओर और छोर,
सुलझाने वाले 
engineers को 
करते भाव विभोर,
ये छोटे-छोटे समय के चोर,
ये घूम-घूम इधर-उधर 
बनते logical शोर,

राम बाण से आगे चलते 
स्वर्ण मृग के 
चंचल और किशोर,
राम ठौर के पुष्प छोड़ 
उड़ते गगन की ओर,
जाना है जिस ओर 
उसको भुला दिए विभोर,

अब राम ही इनके उत्तर 
राम के ही ये पोर!



No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...