Wednesday 20 October 2021

महात्मा

बापू ने कहा –"सरदार !
आओ तुम भी बैठो,
धरने पर,
और तुम भी जवाहर !"
कोई आगे तो ले जाए
यह अनशन,
मेरे ऊपर जाने पर!

कही उन्होंने 
गंभीर–सी बात,
पर हँसकर,
और टाल भी गए
सभी हँसकर।

सरदार और जवाहर
ने कहा एक स्वर–
“बापू ! आप तो ठहरे महात्मा,
आप की है राष्ट्र को फिकर
हमें कौन है सुनता,
हम रहें या ना भी कल।"

बापू कैसे बने महात्मा,
पैदा हुए थे या
कर्म बहुत किए
चुना था उन्होंने क्या सत्य?
या फिर सत्य ने उनको?

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...