Wednesday, 20 October 2021

कान्हा


थोड़ा–थोड़ा देकर सबको
कोई देश बचाने निकला है,
थोड़ी इसकी थोड़ी उसकी
करता बहुत फिकर,

अब दुर्योधन की नाव की
लेकर हाथ पतवार,
कान्हा आया है बीच भंवर,
झेलने को बवंडर
बड़ी PhD कर
निकला नई डगर

कान्हा करता नया समर
कान्हा करता महासमर।


No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...