Sunday 3 October 2021

लीलाधर

लीला करने वाले
करते लीला जानकर,
खेलते–खाते, खेल रचाते
खेल को खेल भी जानकर,

कर्म को करते
पर आशक्त न होकर,
पर कर्म करे तो
सर्वज्ञ न होकर,

कर्म करें,
फल–विमुख न होकर
फल भोगें
कामातुर होकर,

ना कर्म बड़ा,
ना फल अंतिम
जीवन भाव मे
जीवन अंतिम

जीवन जाने को चाहे मन,
पर जीवन नहीं
मन मे बंधित,

मन तो जीवन का
मन–रंजन,
जीवन का है बस
अंश महज़,

वह किधर–किधर
भी घूम तो ले,
पर लीलाधर को
क्या बुझे?

कर लीला और धर मुरली
वो समझ बिना भी
मिले–मिले!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...