Sunday, 31 October 2021

लाठी

लाठी एक है बहुत सहारा
लाठी लेकर चलता ग्वाला
लाठी लेकर आए बाभन
लाठी लेकर चलते ‘बापू’

लाठी बड़े है काम का
लाठी सबके नाम का
लाठी सबकी अलग–अलग
लाठी से ही कार्य– कलाप

पर लाठी लगे कुरूप
ना ही रंग न रूप
लाठी उसकी गंदी है
अपनी लाठी चंगी है

मै अपनी लाठी
क्यूं तोड़ ना दूं,
क्यूं कुरूप के
संग चलूं?

पर लाठी टूटे
टूटे गर्व,
लाठी टूटे
टूटे तन–मन,

अब लाठी जोड़ के
चलना है,
लाठी पकड़ के 
बढ़ना है,

अपनी लाठी
अपने हाथ,
अपनी लाठी
अपना साथ।



No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...