Wednesday, 20 October 2021

कल फिर

कल फिर मुलाकात होगी
तुमने कह दिया फिर
जैसे कहा था कल
बहुत पहले,
और आज आई हो मिलने।

और मै हो गया खुश
कुछ जानकर तुम्हे,
और कुछ जानकर
तुम्हारी फितरत को
और सोचकर
उस कल को
जब आओगी तुम 
मुझसे फिर मिलने!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...