Saturday, 16 October 2021

होनी

जब तक होता नहीं
तो लगता है होगा नहीं

जब हो जाता है,
सब हो जाता है
सब मिल जाता है
सब खो जाता है

पहले से करके पहल
जब रोक सको कुछ 
होने से,
तो कर लो कुछ तो
प्रयास तुम भी
तो बच जाओगे रोने से।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...