Sunday 5 November 2023

दूसरे की बेटी

वह दूसरे की बेटी 
निकल गई है घर से,
बाज़ार मे, गली में 
मुहल्ले में, चौराहे पर,

वो दूसरे की बेटी जिसपर 
सभी की नज़र,
चाहे जैसी भी हो 
बुरी या बेहतर,

उसके निहारते कपड़े 
उसके बिलाउज के स्तर,
उसके घुटनों के कवर 
उसकी दिखती हुयी कमर,

उसके नखरे, उसकी अदा 
उसकी चढ़ती हुई उमर,
वो आती हुई इधर 
वो निकलती हुई किधर,

वो किसके गई थी घर 
उसकी जींस उसकी टॉप 
उसकी गोलगप्पे की चाहत 
उसके होंठो की रंगत,

वो दूसरे की बेटी 
वो खुली हुई तिजोरी 
वो चलती फिरती बाज़ार!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...