Thursday, 16 November 2023

बदतमीज

हमें बदतमीज रहने 
कि उनका दिल बहल जाए,
सचिन-राहुल तो नहीं 
जो उनके काम आ जाए,

बिना कीमत के आये हैं 
महज पानी सरीखे हैं,
ज़रूरत से नहीं बढ़कर 
की शौक से रात कट जाए,

निरा आलू की सब्जी हैं 
किसी के साथ बन जाए,
चखना हो नहीं सकते 
की वो बदनाम हो जाएं!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...