Sunday, 10 December 2023

मज़ाक

उड़ा मज़ाक इस मिट्टी का 
छोटा दिमाग इस मिट्टी का,
नहीं तौर-तरिके मिट्टी के 
है अद्भुत किस्से मिट्टी के,

अब नाम हमारे मिट्टी के 
सब काम-काज हैं मिट्टी के,
ये रूप-रंज हैं मिट्टी के 
ये साज- श्रृंगार सब मिट्टी के,

ये बुढ़े-बच्चे मिट्टी के 
ये बुत बैठे हैं मिट्टी के,
अब चक्की-चक्के मिट्टी के 
ये चलती गाड़ी मिट्टी की,

सब हँसने वाले मिट्टी के
ताली, थिरकन मिट्टी की,
ये दोस्त यार सब मिट्टी के 
ये सारे चक्कर मिट्टी के!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...