Friday, 15 December 2023

देशी

रात को दिन और 
दिन को दोपहर,
घिसी-पुरानी बात 
बहुत तुम सोची 
कहती हो,
अँग्रेजी को छोड़ 
आजकल देशी पीती हो,

राँची को कोची कहती हो,
कोची मे चुप रहती हो,
सभी के साथ पेग लगाती 
पर कहने से डरती हो,
कुछ तो ढंग से बोला करती 
कुछ और ढंग से जीती हो,
रूम मे बैठ के मैडम जी 
आजकल देशी पीती हो?

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...