जैसे चित्र, जैसे फिल्म,
जैसा इतिहास,जैसी बात 
जैसा समय, जैसा विन्यास, 
ढल जाता शरीर, 
उस रूप मे अनायास,
रहता घुला-मिला 
रहता रमा हुआ,
और तथ्य लगते असत्य
यह मिट्टी के मूल तत्व,
चाहता लेना वह 
और कोई स्वरूप,
करता हुआ तुलना 
बातों में मशगूल,
राम-सेतु से करता
लंका और अयोध्या 
अन्तर मे विस्तार,
होता रामाकार और 
फिर भर लेता विकार,
स्वरूप होता विखण्डित 
राम के महीन सूत्र पर,
बार-बार उद्देश्य-रहित 
यह सत्य, राम रहित!
 
No comments:
Post a Comment