Saturday 23 December 2023

स्वरूप

जैसा अन्न, जैसी संगत 
जैसे चित्र, जैसे फिल्म,
जैसा इतिहास,जैसी बात 
जैसा समय, जैसा विन्यास, 

ढल जाता शरीर, 
उस रूप मे अनायास,
रहता घुला-मिला 
रहता रमा हुआ,
और तथ्य लगते असत्य
यह मिट्टी के मूल तत्व,

चाहता लेना वह 
और कोई स्वरूप,
करता हुआ तुलना 
बातों में मशगूल,
राम-सेतु से करता
लंका और अयोध्या 
अन्तर मे विस्तार,
होता रामाकार और 
फिर भर लेता विकार,

स्वरूप होता विखण्डित 
राम के महीन सूत्र पर,
बार-बार उद्देश्य-रहित 
यह सत्य, राम रहित!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...