सीट खाली है,
उसमे सब सभ्य हैं 
और शालीनता से बैठे हैं
कोई धक्का-मुक्की नहीं है,
भीड़ कम है 
और सोने की जगह है,
शौचालय साफ़ हैं 
और खिड़कियाँ खुली हैं,
पंखे चलते हैं और 
बत्तियां बन्द होती हैं,
पानी है और खाना है,
अगले डिब्बे में कोई नहीं गया है,
मैं ही जाऊँगा पहली बार 
ऐसा मेरा और सबका मानना है!
 
No comments:
Post a Comment