Friday, 15 December 2023

अगला डिब्बा

अगले डिब्बे मे
सीट खाली है,
उसमे सब सभ्य हैं 
और शालीनता से बैठे हैं
कोई धक्का-मुक्की नहीं है,
भीड़ कम है 
और सोने की जगह है,
शौचालय साफ़ हैं 
और खिड़कियाँ खुली हैं,
पंखे चलते हैं और 
बत्तियां बन्द होती हैं,
पानी है और खाना है,
अगले डिब्बे में कोई नहीं गया है,
मैं ही जाऊँगा पहली बार 
ऐसा मेरा और सबका मानना है!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...