Sunday 7 November 2021

विचरण

करता है तो करने दो
किसने उसको रोका है,
मै देख रहा हूं बस उसको
वो किसको–किसको टोका है

मै देख रहा हूं, आगे–आगे
वो क्या–क्या कर के देखेगा,
वो किससे जाकर प्रेम करेगा
किससे लड़कर देखेगा,

वो कौन–सा रोग बताएगा
अपनी छोटी–सी गलती को,
वो कौन–सी दवा ले आएगा
आब–ए–ज़मज़म की धरती का,

वो स्वाद का खाना खाने को
कितनी रोटी छोड़ेगा,
वो अपनी बंद किताबों पर
कितनी सीलन जड़ देगा,

वो थोड़ा इधर चलेगा 
वो थोड़ा उधर चलेगा,
वो अपनी छोटी कसरत
संसार की समझ, समझ लेगा,

मै देखूं कब तक करता है
जो आज वो करने बैठा है
जो आज है लगता बहुत बड़ा
‘मन’ उसमे कब तक रहता है ?


No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...