Saturday 25 March 2023

धुआं

कुछ उड़ा लूँ आज 
कुछ बढ़ा दूँ काज,
कुछ गिरा दूँ कुर्सी 
कुछ लड़ा दूँ पानी

मैं कूद जाऊँ सीढ़ियाँ 
एक बार में दो-चार,
मैं चला लूँ साइकिल 
तेज कर रफ़्तार,

मैं भी खाना छोड़ दूँ 
थालियों में आज,
मैं बता दूँ साथियों के 
आज सारे राज,

आज कुछ धुआं उड़ा लूँ 
आज मन को छोड़ दूँ,
राम को मन-मंदिर बिठाकर 
आज मन के द्वार खोलूँ !

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...