Friday 31 March 2023

बॉडी

कहाँ है वो लड़का 
जो बोलता था 
केवल सच,
उसको इतनी 
रहती थी फ़िकर,
परीक्षा मे झांकता
नहीं था कभी 
इधर-उधर,

मैं जाऊँ उसके गाँव
पहुँच उसके घर,
ढूंढ लेकर आऊँ सच,
उसकी तृप्त आंखों के 
कुंडल और कवच,

उसके जैसा हो जाऊँ 
स्वच्छंद और निडर,
सादा हो जाऊँ मैं 
किसी के भी बातों पर,
रघुबर का आलिंगन पा
बंदर जैसा निश्छल,
बंदर जैसा चंचल!



No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...