Thursday, 16 March 2023

bomb

कपड़े बदल लिए 
पगड़ी उतार दी,
कल पुर्जे जुटा लिए 
और रॉकेट बना लिया,

पटाखे जला लिए 
बारूद भर दिया,
मिलकर धुआं उड़ाया 
नेस्तनाबूद कर दिया,

आज आगे बढ़कर 
हमने भी बना लिया 
लड़ने वाला बम
कुछ करने वाला बम!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...