Saturday 31 July 2021

सुध

चित्रण: श्वेता

ना है अस्तित्व धराधर को,
ना गो का ध्यान है पालक को
ना केशव का कुंजों में मुख,
श्याम ही चातक बना हुआ है।

साधक सुर में सधा हुआ है
मुरली वादक बंधा हुआ है,
मुरली जिसके नाम बजाई
मोहन उसी में रमा हुआ है।

जो था वह था, ना मोरपखा,
वो नीलग्रीवा, वो राधाकांत,
अब वही धरा, अब जीव वही
वह जीव–शून्य, वैदेह पुण्य।

1 comment:

  1. Awesome 👌
    This is really difficult form of poetry, you have chosen complicated words like famous poets. I hope you gonna be rock soon on the stage of Hindi Sahitya.
    All the best!

    Adventure: this poetry sounds great and so connective.

    ReplyDelete

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...