Saturday 31 July 2021

उसने कहा था

मै करता नही हु वो
की जो उसने कहा था।

मै योग करता ही नहीं
मै जरा सो लेता,
मै पढ़ू कुछ और ही
जब वो कहेगा गीता।

मै पढ़ाई ताख पर
रखकर हुआ हूं बेखबर,
मै लड़ा हूं बाहुबल से
उसमे कहा जब सब्र कर।

क्या बिसात उसकी भला की
वो सिखाएगा मुझे,
मै ज्ञान की गंगा स्वयं ही
सत्य-सा मै प्रज्वला

मै न करता, ना करूंगा
वो जो है उसने कहा।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...