Saturday 31 July 2021

डर का घर

मैं घर मे डर से
डर डर के घर मे
डर के घर मे
मै डरकर घर मे

निकलूं डर डर के
घर से मै
फिर डर कर 
मै घर पहुंचूं।

मै घर छोड़ूं तो डर छोड़ूं
मै डर छोड़ूं तो घर छोड़ूं,
पर डर है मन मे
मन है डर मे,

डर को कही छोड़ आऊं भी
तो मन पर कैसे काबू पाऊं,
मै मन के बस मे
मन है डर मे,
डर से मन है कुछ बस मे।

मन जब तक मनमानी मे
तब तक डर है मन मे।

जब मन छोड़ूं, तब डर छोड़ूं।


No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...