Saturday, 31 July 2021

संगेमरमर

संगेमरमर से है डर,
जमीन पर मत चल,
चल तो चप्पल पहन कर,
देख कर इधर उधर,
पांव न लग जाए,
टट्टी या कंकड़,
तू धर तू पकड़,
मत तू निकल कर चल,
है अयोध्या तेरी,
तू राम तू लक्ष्मण,
खड़ाऊ पहन,
चला जायेगा भरत।


No comments:

Post a Comment

हुनर

दो हाथ से  दो गज का  माप ले लिया, दो नजर मिलाकर  दाम का  सवाल कर लिया, जीने के लिए  जुटा लिया,  अपने हुनर के  जोर से, दो रोटी, एक छत और एक म...