Saturday, 31 July 2021

संगेमरमर

संगेमरमर से है डर,
जमीन पर मत चल,
चल तो चप्पल पहन कर,
देख कर इधर उधर,
पांव न लग जाए,
टट्टी या कंकड़,
तू धर तू पकड़,
मत तू निकल कर चल,
है अयोध्या तेरी,
तू राम तू लक्ष्मण,
खड़ाऊ पहन,
चला जायेगा भरत।


No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...