Saturday, 31 July 2021

इंतजार

कहीं तो नही मै
आ गया इस बार,
हूंक है दिल मे
है हल्का सा डर।

जो कहा नहीं तुमने,
मै सुनने को रुका तो नहीं था,
तुम चली गई बिन बताए,
मै वही खड़ा तो नही था।

अब जानने को दूर से
तुम हो बेकरार,
तुम्हे है इंतज़ार
एक कसक बेकरार,
राम हे राम!

पर सामने से आने से
और नहीं छुप पाने से
तुम्हे है कोई डर
इंतेज़ार खत्म होने से।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...