Saturday 31 July 2021

सांसे

सांसे आ रही हैं
जा रही है सांसे।
उसके आसपास हूं मैं 
उसमें हूं मैं।

वह आती है धूप की तरह
खिलाती गुलशन शरीर की,
वह देखती सही और गलत,
ठीक और नहीं।

करती संवाद,
यदा-कदा कर देती ईत्तेला,
वह जानती है सच,
मेरा और शरीर का।

बतला देती मुझको,पर मैं सुनता कहां?

ठीक हो जाता मैं
अगर मैं करता,
जो कहती सांसे।

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...