Monday, 30 August 2021

हिम्मत

हिम्मत आ गई है अब,
तुम्हारे बात करने से।

कुछ का कुछ 
तुम कह देती हो,
कुछ मतलब के मतलब
कह देती हो,

कुछ वाकया सुनाती हो
जग भर के,
कुछ अपनी कहती हो
लड़ने–भिड़ने के,

तुम जैसे सबसे
अड़ लेती हो,
बिना कहे भी
समझ लेती हो,
मै हँस देता हूं
लगा ठहाके,

की दूरी ढह गई है अब,
तुम्हारे हाथ धरने से।



No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...