Friday, 27 August 2021

याद

क्या तुम भी
मुझे याद करते हो,
मेरे आखिरी बात के बाद?

मेरा जिक्र किसी से करते हो,
कुछ भूली–बिसरी याद के साथ?
कल नाम तुम्हारा लेकर मै
जब आंसु छलका बैठा था,
क्या तुमको हिचकी आई थी
सोने के पहले, शाम के बाद?

क्या याद तुम्हारी ताजी है,
जब हमने movie देखी थी
क्या वो लम्हे हैं याद तुम्हे
जो हाथ पकड़ हम चले थे साथ?
क्या नशे की करते बात कभी,
हंसते हो अब भी, खुलकर?

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...