Saturday, 14 May 2022

नए पात्र

वही कहानी है
वही है तरीका,
बदली है बस जुबानी
और करने का सलीका,

वही तो मुद्दे हैं
जिसपे बात मन में थी,
वही देशहित था
जिसकी हिचक बैठी थी,
बदलें केवल लोग
उनके पीने का तरीका,

वही कहते हैं
जो हमने नाम रक्खे थे,
वही दर्जा है जो हमने
मिलके देखे थे,
बदला है केवल वक्त
और चुप रहने का सलीका,

वही बातें थी रुहानी
गांव खेड़ों मे,
वही रास्ते थे
आम–पीपल के,
बदला है केवल वहां पर
जाने का तरीका!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...