Sunday, 29 May 2022

नसीहत

पंचायत ३ मे
किरदार कर लो,
किसी और से
शादी भी कर लो,

कुछ और पढ़ते
हो ही क्यूं?
तुम PhD उसमे
तो ही कर लो!

मेरी नसीहत मान लो
पछताओगे वरना बहुत,
”मै” जानता सर्वश्व मेरा
मर जाओगे वरना फखत!

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...