Sunday, 29 May 2022

नसीहत

पंचायत ३ मे
किरदार कर लो,
किसी और से
शादी भी कर लो,

कुछ और पढ़ते
हो ही क्यूं?
तुम PhD उसमे
तो ही कर लो!

मेरी नसीहत मान लो
पछताओगे वरना बहुत,
”मै” जानता सर्वश्व मेरा
मर जाओगे वरना फखत!

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...