Wednesday, 25 January 2023

रिवीजन

कुछ पाठ पुराने
खोल दिए जब,
हाथ जोड़ कर
बोल दिए जब,
तब आज की 
खुशकिस्मत पर बैठे,
क्या सोचते 
कैसे थे तब?

पर यह अच्छा 
बहुत रिवीजन,
जाना कैसा
आए यहां तक,
अब इसका 
महत्व जानोगे,
तुम इसको
बचा पालोगे!

अब गलत
जब कदम बढ़ेगा,
मुस्कान मे जब
कंधा उचकेगा,
तब मुस्कान
बचाने खातिर,
अपनी जंजीर
छुड़ाने खातिर,
कदम रुका
बचेगा जीवन,
नतमस्तक हो
करो रिवीजन!😇


No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...