Monday, 23 January 2023

राग

राग दीपक
उन्माद और उभार
कश्मकश और टकरार
यत्न और रुकावट
यातना और यलगार,
ऊर्जा उत्सर्जन को
बेकरार,
हाथों पैरों का मरोड़,
यदा–कदा, कड़ा ढीला,
चरमराहट
उद्गार पर उद्गार

फिर राग मेघ,
तरल तत्व विस्तार,
ग्लानि का भरमार
ठंड और गर्मी
का साक्षात्कार,
दर्द और चित्कार
जख्मों का नव आकार,
हाथ जोड़ विनती
भविष्य का डर
भूत का विकार,

राग राम का आसार
सीता राम का आह्वान,
बजरंग की पुकार
सिया राम, सिया राम,
बनारस की याद,
गलियों की आग,
छोटा सा अनुराग
मेरा वही राग!🙏

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...