Friday, 6 January 2023

loss

उसकी चाह क्यूं
जो चाहिए नहीं?
जिसमे मै नहीं
मेरा सरोकार नहीं
न मेरी रज़ा
न मुझको कोई
इंतजार,
न मुझको एतबार
क्यूं छूटता लग रहा है
मुझे ऐसा प्यार,
जिसका था भी नहीं इकरार?

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...