Friday, 6 January 2023

loss

उसकी चाह क्यूं
जो चाहिए नहीं?
जिसमे मै नहीं
मेरा सरोकार नहीं
न मेरी रज़ा
न मुझको कोई
इंतजार,
न मुझको एतबार
क्यूं छूटता लग रहा है
मुझे ऐसा प्यार,
जिसका था भी नहीं इकरार?

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...