Wednesday, 25 January 2023

कृतघ्न

दोष तुम्हारा
दोष न मेरा,
होश तुम्हें हो
होश न मेरा,
जीवन जीता
ये था प्रतिपल,
पर कुछ पल से
रोष तुम्हारा,
मन री छलिया
क्या कृतघ्न है,
शब्दों के
बुनता है घेरा,
दोष है मेरा
कैसा तेरा,
यह मन कैसा
करता क्रंदन,
जान बचाने 
वाला दुश्मन,
अपने शब्दों
की है तपन,
अपने हाथों
करता मैला,
जाकर बैठा
छत्ते ऊपर
पर अब कैसा
है असमंजस
क्यों होता 
इतना भी 
तूं कृतघ्न,
जिसने पल भर 
भी था संभाला,
उसी को देता
अब उलाहना,
मन क्यों गाता
फिल्मी गाना!


No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...