Sunday, 8 January 2023

तुमसे

तुमसे प्रेम
तुम्ही से जलन है,
जाने पर तुम्हारे
लगी जो अगन है,
है बहुत बात करता
मुझसे ये मन है,
है उठता–गिरता
ये झलता बहुत है,

ये बहुत से बरस की
बड़ी–सी लगन है,
ये प्रेम और पिपासा की
पागल मिलन है,
ये ठुमरी की धुन है
ये शहरी चमन है,
तुमसे मुहब्बत
तुम्ही से जलन है!

No comments:

Post a Comment

सुधार

तुम सुधर न जाना  बातें सुनकर जमाने की,  कहीं धूप में जलकर  सुबह से नजर मत चुराना,  ठंड से डरकर  नदी से पाँव मत हटाना,  कभी लू लगने पर  हवा स...