Friday 9 June 2023

राम-पथ

राम वहां से 
निकले हैं,
राम यहां 
कब आयेंगे?

राम ने सबरी
के फल खाए,
राम जटायु 
पार लगाए,
राम गए 
उत्कल के जंगल,
राम चले
मलयागिरी के पार,
राम कहे 
पर यहाँ ना आए,

राम रुके थे 
पंचवटी मे,
राम दंडकारण्य 
मे दौड़े,
राम नर्मदा 
तट मे डूबे,
राम सत्पूरा 
चढ़ कर लांघे,

राम के रस्ते 
हम ना आए!

No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...