Saturday 3 June 2023

प्रचार

पहन-ओढ़कर 
खड़ी हैं लड़कियाँ 
बाजार मे
छपी हैं इश्तेहार मे,

आज के रसूख को 
उठा रही बाजार से,
बता रही हैं 
क्यूँ बिका वो,
जो बिक रहा है 
जोर से,
क्या है जरूरतें मेरी 
बनी हैं जो पहाड़ से,

पहन ओढ़ के लकड़ियां 
खड़ी हैं हर अखबार मे!


No comments:

Post a Comment

दो राहें

तुम चले सड़क पर सीधा  हम धरे एक पगडंडी, तुम्हारे कदम सजे से  हम बढ़े कूदते ठौर, तुमने थामी हवा की टहनियां  हम बैठे डिब्बे में संग, तुम संगीत...