Tuesday, 15 February 2022

तोहमत

हम तुमपर
लगाकर तोहमत
कुछ नए ही सफर 
मे चले जा रहे हैं,

तुम हमपर लगाकर
तोहमत कोई
मुझसे अलग–सी
हुए जा रही हो,

यही है तरीका 
की आगे बढ़े हम
तुम मुझको
हम तुमको धूमिल
गाहे–बगाहे 
किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...