Tuesday, 15 February 2022

मोतियाँ

बिखरे हुए मोतियों की
माला संभालता हूं
मै टूटते हुए समय की
धार को सवारता हूं,

मै उठा के धागा 
और उठा के मोतियाँ
हाथ से ही बार–बार
बार–बार डालता हूं,

संवर रहा समाज है
या गा रहीं हैं तितलियां
मै फूल की जड़ों मे खाद
उठा–उठा के डालता हूं।

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...