Saturday, 26 February 2022

करेले की मिठाई

भाई –साहब ने बना दी
करेले की मिठाई,

कसैला उसका रस
बड़े चमचे से हटाई,
पैसों की चांदी थोड़ी
बदन पर सजाई,

काले रंग पर चढ़ा दी
गुलाबी की परत,
ओड़ीशा के सिरके डूबा दी
गरम बड़ी गरम,

जलन को उसकी
महंगे गहने से ठंडा किया,
Ego को दबा के उसके
Logic मे नहला दिया,

उसके बाद छुपा के सबसे
बाज़ार मे चढ़ा दिया,
भाई साहब ने दो महीने मे
करेले को मीठा किया ☺️☺️

No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...