Monday, 28 February 2022

दानव


मेरा दानव
ओढ़ कर बैठा था,
चादर सफेद–सी
खद्दर की,

मेरा दानव
छुप कर बैठा था,
यादें समेत कर
बत्तर–सी,

दानव रात मे
उठता है,
दानव घर मे
टहलता है,

दानव पैखाने मे
सोच रहा,
दानव नहाने मे
नाच रहा,

दानव की मर्यादा
को बाहर लेकर आई हो,
दानव की चुभति भाषा को
तुम कविता मे दिखलाई हो,

दानव को राम दिखाने को
सूर्पनखा बहन तुम आई हो,
मंथरा चाची तुम आई हो,
तुम कैकेई को भरमाई हो,

राम की आज परीक्षा को
दसरथ को भी मजबूर किया
तुम रावण को भड़काई हो !

राम–नाम का सत्य आज,
अग्नि–परीक्षा से सुलझाई हो।


No comments:

Post a Comment

जिम्मेवारी

लेकर बैठे हैं  खुद से जिम्मेवारी,  ये मानवता, ये हुजूम, ये देश, ये दफ्तर  ये खानदान, ये शहर, ये सफाई,  कुछ कमाई  एडमिशन और पढ़ाई,  आज की क्ल...